• Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

जिले के बारे में

फर्रुखाबाद की स्थापना नवाब मोहम्मद खां बंगश ने की थी, जिसने इसे 1714 में शासक सम्राट फरुखशियर के नाम पर रखा था, फर्रुखाबाद जिला, कानपुर मण्डल का हिस्सा है। फर्रुखाबाद टाउनशिप फतेहगढ़ एवं फर्रुखाबाद दो कस्बों में बंटी है , फर्रुखाबाद और फतेहगढ़, पहला तहसील का मुख्यालय है और दूसरा जिले का मुख्यालय है, दोनों 5 किमी की दूरी पर हैं। जनपद फर्रुखाबाद के उत्तर में बदायूं एवं शाहजहांपुर, पूर्व में हरदोई, दक्षिण में कन्नौज और पश्चिम में जिला एटा और मैनपुरी स्थित हैं । गंगा एवं रामगंगा पूर्व की तरफ और काली नदी दक्षिण की ओर स्थित हैं।

फतेहगढ़ का नाम पुराने किले से है। फतेहगढ़ में काफी महत्व के सैन्य स्टेशन बने रहे हैं और 1802 में यह गद्दीदार प्रान्तों के लिए गवर्नर जनरल एजेंट का मुख्यालय बन गया। 1818 में यहां एक बंदूक कैरिज कारखाना स्थापित किया गया था।

फर्रुखाबाद जिले में कुल 2,28,830 हेक्टे के कुल क्षेत्रफल वाले 3 तहसील हैं, में 7 ब्लॉक, 603 ग्राम पंचायत, 1020 राजस्व गांव, 14 पुलिस स्टेशन, 2 नगर पालिका और 4 नगर पंचायत (टाउन एरिया) और 1 कैंट हैं। जनपद की कुल आबादी लगभग 18.85 लाख है ।

जिले में शामिल तहसील और ब्लॉकों का नाम इस प्रकार है:

जनपद तहसील विकास खण्ड
फर्रुखाबाद फर्रुखाबाद बढ़पुर
कमालगंज
मोहम्दाबाद
फर्रुखाबाद कायमगंज कायमगंज
नवाबगंज
शमसाबाद
फर्रुखाबाद अम्रतपुर राजेपुर