Close

Loksabha Nirvachan – 2024, Employee Data Feeding Related Documents

Loksabha Nirvachan – 2024, Employee Data Feeding Related Documents

1 . प्रपत्र -1 को  कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी  अथवा एन.आई.सी. कार्यालय , कलेक्ट्रेट परिसर , फतेहगढ़  में जमा करना है .

2.  समस्त नामित नोडल अधिकारियों को अपनी नोडल अधिकारी वाली आई.डी. से  अपने कार्यालय तथा अपने सम्बंधित अन्य कार्यालयों में  जितने भी पद हैं उनकी डाटा एंट्री  करनी है . उसके बाद ही फॉर्म -2 / फॉर्म -3  में कार्मिक  एंट्री की जा सकेगी .

3. राज्य सरकार / केन्द्र सरकार के कार्यालयों के  कार्मिकों हेतु प्रपत्र – 2 की फीडिंग, एन.आई.सी. कार्यालय से लॉगइन आई.डी./ पासवर्ड / डाटा एंट्री पिन प्राप्त करके, स्वयं आयोग की वेबसाइट  https://ceoup.gov.in/epds/  पर करनी है .

अथवा

3. बैंक / बीमा / पी.एस.यू. के कार्यालयों के  कार्मिकों हेतु प्रपत्र – 3 की फीडिंग, एन.आई.सी. कार्यालय से लॉगइन आई.डी./ पासवर्ड / डाटा एंट्री पिन प्राप्त करके, स्वयं आयोग की वेबसाइट  https://ceoup.gov.in/epds/  पर करनी है .

4. डेटा एंट्री पूर्ण हो जाने के बाद डाटा को फ्रीज़ कर के  प्रिंटआउट प्रमाण पत्र सहित  एन.आई.सी. कार्यालय , कलेक्ट्रेट परिसर , फतेहगढ़  में जमा करना है .

5.  लोकसभा निर्वाचन -2024  की आचार संहिता जारी होने तक  कार्मिक स्थानान्तरण / नई भर्ती / त्याग पत्र इत्यादि की सूचना पोर्टल पर अद्यतन  भी करनी है.  इस हेतु  एन.आई.सी. कार्यालय से संपर्क कर के डाटा अन्फ्रीज़ करवाया जा सकता है ..

मतवपूर्ण बिंदु  :  समस्त कार्मिकों का बैंक खाते से सम्बंधित विवरण ( अंग्रेजी में भरा जायेगा ) को प्रत्येक दशा में पुनः जांच लें. क्योंकि यदि किसी कार्मिक के बैंक खाते का विवरण गलत हुआ तो

                          कार्मिक को पैसा नहीं मिल पायेगा अथवा देर से मिलेगा ,  जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कार्यालयाध्यक्ष की होगी .

 

Prapatra -1 ( फॉर्म -1 )   For All Office / School / Bank / Beema (State Govt. / Central Govt)

Prapatra -2 ( फॉर्म -2)  For All Office / School / Etc   (State Govt. / Central Govt)

Prapatra -3 ( फॉर्म -3)  For All  Bank / Beema / PSU  (State Govt. / Central Govt)

Important Guidelines for filling Form -1 / Form -2 / Form -3 

Data Entry PPT

Unicode Software